सूचना का अधिकार


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005

सूचना का अधिकार 2005 के तहत् कें.लो.सू.अधि. के रूप में मनोनीत अधिकारियों के लिए दिशानिर्देश [हिंदी]

1. उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का विवरण, कार्य एवं कर्तव्य

उत्‍तर पूर्वी राज्‍यों की पुलिस प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 1978 में पुलिस अकादमी की स्थायपना की गई थी । इसे शुरु में उत्‍तर पूर्वी परिषद् की एक परियोजना के रूप में स्थापित किया गया था, किंतु पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास विभाग के निर्माण के बाद इसे इसके तहत् लाया गया । वृत्तिक निविष्टि की सुविधा के लिए 2007 में, अकादमी को केंद्रीय गृह मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया था ।

उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी में निम्‍नलिखित संघटक प्रभाग हैं :-

i. प्रशासनिक प्रभाग:
यह सामान्य प्रशासन, स्थापना के समग्र प्रबंधन और विभिन्‍न अनुभागों का समन्वय करती है ।

ii.सूचना एवं जन संपर्क:
अकादमी द्वारा प्राप्त किए गए विभिन्न सू. का अधि. का उत्‍तर देना इसका महत्वपूर्ण कार्य है ।

iii. प्रशिक्षण अनुभाग:
यह अनुभाग बुनियादी कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों और विभिन्न सेवाकालीन कोर्सो के प्रशिक्षण को देखती है जो कि पुलिस अधिकारियों के विभिन्न पदों के साथ-साथ अन्य सरकारी संगठनों के कर्मचारियों के लिए अकादमी में आयोजित की जाती हैं ।

iv. लेखा अनुभाग:
यह अकादमी की लेखा से संबंधित मामलों को देखती है ।

v. बिजली अनुभाग:
यह अकादमी के विद्युत कार्यों और बिजली की आपूर्ति के रखरखाव से संबंधित है। ।

vi. अभियांत्रिकी अनुभाग:
यह अकादमी में भवन की देखभाल और निर्माण कार्यो के अनुवीक्षण को देखती है ।

vii. जल आपूर्ति:
यह अकादमी में जल कार्यों और जल आपूर्ति के व्यवस्था को देखती है ।

viii. वाहन परिवहन:
यह अकादमी की मोटर गाड़ियों की रखरखाव एवं संचालन को देखती है ।

ix. क्‍वार्टर मास्‍टर:
यह विभिन्न अनुभागों को मदों की प्रापण एवं वितरण को देखती है ।

x. श्रव्य-दृश्य अनुभाग:
अकादमी में विभिन्न कार्यक्रमों की ऑडियो और वीडियोग्राफ़ी को देखती है ।

xi. कंप्‍यूटर अनुभाग :
कंप्यूटर से संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ-साथ संचार उपकरणों को देखती है ।

xii. राजभाषा :
यह राजभाषा (हिंदी) के कार्यों को देखती है ।

2. अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियाँ एवं कर्तव्य:

उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी सीसीएस (सीसीए) नियम, 1964-1965 के तहत् दी गई शक्ति के अनुसार कार्य करता है

3. पर्यवेक्षण एवं जवाबदेही के माध्यम को शामिल करते हुए निर्णय लेने की प्रक्रिया की क्रियाविधि:

आमतौर पर, मामले अनुभाग/डेस्क स्तर पर संसाधित होते हैं और प्रत्येक मामले की आवश्यकता के अनुसार फ़ाइलें प्रभारी/उप निदेशक (ऐजुटेन्ट)/उप निदेशक (इंडोर)/संयुक्त निदेशक/अपर निदेशक/निदेशक एवं अन्य अधिकारियों को प्रस्तुत की जाती है ।

4. कार्यों के निर्वहन के लिए उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी द्वारा स्थापित मानकें:

अकादमी की अपनी कोई मानकें या विनियम नहीं है । अपितु, सीसीएस/सीसीए नियम 1964-1965 और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए अन्य निर्देशों के अनुसार मामलों को तेजी से निपटाने का प्रयास किया जाता है ।

5. उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के संरक्षण में या इसके नियंत्रण या इसके कर्मचारियों द्वारा इसके कार्य निर्वहन के लिए उपयोग किए जाने वाले नियम, विनियम, अनुदेशें, नियमावली तथा रिकॉर्ड:

अकादमी गृह मंत्रालय की सीधे नियंत्रण में गृह मंत्रालय का अधीनस्थै कार्यालय है । यह भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए नियमों, विनियमों, अनुदेशों आदि के अनुसार अपने कार्यों का निर्वहन करता है। नियम, विनियम एवं अनुदेशें निम्‍नवत् है :
(अ) सीसीएस (सीसीए) नियम, 1964-1965
(ब) उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी की सभी पदों के लिए भर्ती नियम
(स) प्रशासनिक कार्य सरकारी नियमों द्वारा निर्देश्ति होते है ।

6. दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण जो उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के संरक्षण में या इसके नियंत्रण में हैं:

उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी से संबंधित सभी प्रकाशनों / भर्ती नियम/ सू. का अधि. / कई पदों के विज्ञापन के विवरण अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अन्य दस्तावेज और इसके कर्मचारियों की सेवा दस्तासवेजें उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के पास है ।

7. उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के भाग के रूप में या सलाह के प्रयोजन से दो या दो से अधिक लोगों को सम्मिलित करते हुए निकायों का गठन:

दो या अधिक लोगों की जो शारीरिक संबंध हैं, जो कि उनके भाग के रूप में संप्रदाय के रूप में या उसके हिस्से से संबंधित हैं : उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी मंडल के सदस्यों की सूची [ब्‍यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]

8. नेपा टेलीफोन निर्देशिका : [ब्‍यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]

इसके अलावा, उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी में निदेशक और नीचे के स्तर के अधिकारियों की संख्या। [ब्यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]

9. इसके विनियम में उपबंध प्रतिकर प्रणाली को शामिल करते हुए इसके प्रत्येक अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनमान ।

उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी में अधिकारियों और कर्मचारियों को मासिक पारिश्रमिक में वेतनमान और लागू भत्ते दिया जा रहा है : [ब्यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]

10. उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के आरंभ से बजट प्राक्कलन, परिशोधित प्राक्कलन की तुलना में व्ययें :

वर्षवार बजट प्राक्‍कलन, परिशोधित प्राक्‍कलन और व्यय: [ब्यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]

11. आबंटित राशि और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के ब्यौरे को शामिल करके सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति :

उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी द्वारा कोई भी सहायिकी कार्यक्रम लागू नहीं किया जाता है

12. इसके द्वारा स्वीदकृत रियायतें, परमिट या प्राधिकार :

कोई नहीं

13. उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी के पास उपलब्ध या संरक्षण में सूचना के संबंध में विवरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपलब्ध कराया गया है :

अकादमी से संबंधित सभी सूचना उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी की वेबसाइट : www.nepa.gov.in पर उपलब्ध है

14. नागरिकों के लिए सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कार्य-समय के साथ सुविधाओं का विवरण

नाम व पता : उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी , ग्राम : उमसाव, री-भोई जिला, मेघालय, पिन -793123, आधिकारिक वेबसाइट : www.nepa.gov.in
कार्य-समय : 0930 बजे से 1730 बजे (द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार, रविवार और राजपत्रित अवकाशों के अलावा)

15. सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत् उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें ।[ब्यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें ]

अ) उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी , मेघालय के नाम से 10/-रू की आइपीओ/डीडी/नकद के साथ सूचना के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है ।

ब) जन सूचना अधिकारी

क्रमांनाम पदनामविवरण
1 श्री जे.के.द्विवेदी सहायक निदेशक (विधि) सूचना का अधिकार आवेदन एवं अपील के लिए

स) अपील प्राधिकारी

क्रमांनामपदनामविवरण
1 श्री अनुराग अग्रवाल (भा.पु.से) निदेशक सूचना का अधिकार आवेदन एवं अपील के लिए

16. उप सचिव तथा इससे ऊपर के स्तनर के अधिकारियों द्वारा 2013-14, 2014-15, 2015-16 के दौरान और इसके बाद किए गए विदेशी दौरे से संबंधित जानकारी । [ब्यौरे के लिए यहाँ क्लिक करें]