Image Here
डॉ. मानचोंग लिमलुन्‍थांग् ज़ोउ
पदनाम : सहायक निदेशक (व्‍याख्‍याता)
ईमेल आइडी : lunzou at gmail dot com
कार्य/शिक्षण :
  • मनोविज्ञान विभाग, जामिया मिलिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली में ‘साइकोलॉजिकल केपिटल एंड एम्‍प्‍लॉयी परफॉमेंस:एक्‍सप्‍लोरेशन ऑफ़ पॉजि़टीव साइकोलॉजी एट वर्क’’ शीर्षक प्रायोजित परियोजना में अनुसंधान अन्‍वेषक ।
  • इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ होलिस्टिक साइकोलॉजी (आईएएचपी) द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित मनोविज्ञान पत्रिका, पीपुल्‍स माइंड के लेख में योगदान ।
  • दिसम्‍बर 2011 से जनवरी 2012 तक इगाँमुवि. अध्‍ययन केंद्र, जामिलया मिल्लिया इस्‍लामिया, में परामर्शक के रूप में काम किया ।
  • सितम्‍बर 2011 से नवम्‍बर 2011 तक इन्‍द्रप्रस्‍थ कॉलेज फ़ॉर विमन (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) में सहायक आचार्य के रूप में काम किया ।
  • जनवरी 2012 से अप्रैल 2012 तक इन्‍द्रप्रस्‍थ कॉलेज फ़ॉर विमन (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) में सहायक आचार्य के रूप में काम किया ।
  • जनवरी 2014 से मई 2016 तक ज़ाकिर हुसैन दिल्‍ली कॉलेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) में सहायक आचार्य के रूप में काम किया ।
शैक्षणिक अर्हता :
  • कला निष्‍णात एप्‍लाइड साइकोलॉजी (संगठन व्‍यवहार)
  • जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया से पीच.डी. मनोविज्ञान (2015 में प्रदान)
  • यूजीसी-नेट उत्‍तीर्ण
शैक्षणिक परियोजना कार्य :
  • ‘’बाल श्रम’’ पर दृष्टिकोण मानदंड के विकास पर स्‍नातकोत्‍तर परियोजना ।
  • ‘’संचार कौशल’’ पर स्‍नातकोत्‍तर इंटर्नशिप परियोजना ।
  • ‘’आगामी उद्योगों में यौन शोषण’’ पर मानदंड का निर्माण पर स्‍नातकोत्‍तर परियोजना ।
  • तीन अलग-अलग प्रकार के बैंक कर्मचारियों के बीच संगठनात्‍मक वातावरण एवं भूमिका संतोष शीर्षक स्‍नातकोत्‍तर शोध ।
पर्यवेक्षित परियोजना :
  • मनोविज्ञान विभाग, ज़ाकिर हुसैन दिल्‍ली कॉलेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) 2015, में प्रज्ञप्ति घोष द्वारा ‘’एक्‍सप्‍लोरिंग दि एम्‍टेसिडेन्‍ट्स् ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन एमंग एडोलेसेन्‍ट्स्’’ शीर्षक परियोजना का पर्यवेक्षण किया ।
विशेष व्‍याख्‍यान :
  • 08-12-2013 को एस्‍टीम यूथ फ़ाउन्‍डेशन, नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित अनुसंधान इंटर्नशिप अभिविन्‍यास कार्यक्रम के लिए ‘’एसपीएसएस का उपयोग से सांख्यिकी विश्‍लेषण’’ पर आमंत्रित व्‍याख्‍याता ।
वृत्तिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमें :
पाठ्यक्रम संगठन प्रायोजक स्‍थान से तक
संचार कौशल पर समर इंटर्नशिप कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (केआरआईबीएचसीओ) की मासं विभाग - नोयडा जून 2009 जुलाई 2009
पीएच.डी के लिए अनुसंधान कार्यप्रणाली पर अल्‍पकालिक पाठ्क्रम सामाजिक कार्य विभाग, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद् नई दिल्‍ली 01/12/2012 10/12/2012
इंटरनेट एवं समाज संस्‍थान इंटरनेट एवं समाज(सीआईएस) केंद्र फोर्ड फ़ाउन्‍डेशन पुणे 11/02/2014 17/02/2014
आईबीएम एएमओएस और स्मार्ट पीएलएस का उपयोग करके संरचनात्मक समीकरण मॉडलिंग आईबीएस गुड़गांव - गुड़गांव 31/01/2015 01/02/2015
पत्रिका का प्रकाशन :
शीर्षक लेखक(कें) पत्रिका का प्रकाशन खंड/वर्ष आईएसएसएन सं .
सोशिअल सपोर्ट, सेल्‍फ़ एफि़केसी, रेसिलिएन्‍स एज़ प्रिडिक्‍टर्स ऑफ़ एचिवमेंट मोटिवेशन एमंग एस्पिरेंट्स् ऑफ़ वेरियस कॅम्‍पीटिटीव इक्जि़ामिनेशन्‍स ज़ोउ, एम.एल., एवं शाहनवाज़, एम.जी. इंडियन जरनल ऑफ़ सोशिअल वर्क, टीआईएसएस, मुम्‍बई 74(3-4): 391-410 2013 ISSN 0019-5634
पर्सनेलिटी एंड कनेक्‍टेडनेस एज़ प्रिडिक्‍टर्स ऑफ़ स्‍कूल बुलयिंग एमंग एडोलेसेंट ब्‍वॉइज़ ज़ोउ, एम.एल., एवं शाहनवाज़, एम.जी. जरनल ऑफ़ इंडियन एसोसिएशन फ़ॉर चाइल्‍ड एंड एडोलेसेंट मेंटल हेल्‍थ, अभाआसं, नई दिल्‍ली 10(4):249-270 2014 ISSN 0973-1342
एन्‍टेसिडेंट्स् ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन एमंग कॉलेज स्‍टूडेंट्स इन इंडिया ज़ोउ, एम.एल., यदुवंशी, पी., एवं मलिक, ए.एन इंटरनेशनल जरनल ऑफ़ ग्‍लोबल एडुकेशन, तुर्की 4(3):1-10 2015 ISSN 2146-9296
पर्सनेलिटी प्रोफ़ाइल ऑफ़ सोशिअल नेटवर्किंग एडिक्‍ट्स् एमंग एडोलेसेंट्स् . बट्ट, एस.जे.,ख़ान, एवं ज़ोउ,एम.एल. इंडियन जरनल ऑफ़ बिहेव्‍यरल साइंस खंड.1, अंक 1 2016 ISSN 2455-6599
मनोमितिक (साइकोमेट्रिक) मापदण्‍ड प्रकाशन :
शीर्षक लेखक(कें) प्रकाशक वर्ष प्रोडक्‍ट सं.
सोशिअल नेटवर्किंग एडिक्‍शन स्‍केल. शाहनवाज़, एम.जी., गांगुली, एन., एंड ज़ोउ, एम.एल प्रसादसाइको कॉ. नई दिल्‍ली 2013 16-1012-KT
पुस्‍तक में अध्‍याय का प्रकाशन :
शीर्षक लेखक(कें) पुस्‍तक का शीर्षक एवं संपादक वर्ष आईएसएसएन/आईएसबीएन
प्रोसिड्यूरल जस्टिस, इम्‍पैथी, ऑर्गेनाइज़शेनल ट्रस्‍ट, जेंडर एंड ऐज एज़ दि एन्‍टेसिडेंट्स् ऑफ़ फ़ॉरगिवनेस इन ऑर्गेनाइज़शेन हसन,एन.,शाहनवाज़,एम.जी., एवं ज़ोउ,एम.एल. ईक़बाल,एन. एवं आलीम,एस.(शिक्षाविद्) पर्सपेक्टिव ऑन हेल्‍थ एंड वेलबिइंग इन इंडिया 2014 एक्‍सेल इंडिया पब्लिशर : नई दिल्‍ली. (आईएसबीएन : 978-93-83842-93-3 )
इंफ़्लुएंस ऑफ़ इथनिक आइडेंटिटी एंड सेल्‍फ़-एस्‍टीम ऑन साइकोलॉजिकल वेलबिइंग ऑफ़ आसामीस स्‍टूडेंट्स् इन दिल्‍ली एंड आसाम खारशियेंग, के.डी., यास्‍मीन,एस., वाजि़द, ए.वाय., एवं ज़ोउ,एम.एल. इक़बाल, एन. एवं आलीम,एस.(शिक्षावि.) पर्सपेक्टिव्‍ज़ ऑन हेल्‍थ एंड वेबिइंग इन इंडिया (पृष्‍ठ.229-241) 2014 एक्‍सेल इंडिया पब्लिशर : नई दिल्‍ली. (ISBN: 978-93-83842-93-3)
पाठ्यपुस्‍तक का पुनर्विलोकन :
शीर्षक लेखक (कें) प्रकाशक वर्ष आईएसएसएन/आईएसबीएन
एडुकेशनल साइकोलॉजी:विन्‍डोज़ ऑन क्‍लासरूम्‍स् 10 ed. एग्‍गेन,पी.डी., एवं कौचक,डी.पी. हूली,जे.एम., बुचर,जे.एन.,एम.के., एवं मिनेका,एस. बारतोल,सी.आर., एवं बारतोल, ए.एम. पियर्सन ग्‍लोबल एडिशन 2016 10:1-292-10756-1 13:978-1-292-10756-1
एबनोर्मल साइकोलॉजी 17ed. हूली,जे.एम., बुचर,जे.एन., नॉक, एम.के., एवं मिनेका.एस. पियर्सन एडुकेशन इंक. (प्रेस में) - 10: 0-13-385205-9 13: 978-0-13-385205-9
क्रिमिनल बिहेव्‍य:ए साइकोलॉजिकल एप्रोच 11ed. बारतोल,सी.आर., एवं बारतोल,ए.एम. पियर्सन एडुकेशन इंक. (प्रेस में) - 13: 9780132973199
संगोष्ठियों/सम्‍मेलनों में प्रस्‍तुत शोधपत्र :
  • 16-17 मार्च 2012 को मनोविज्ञान विभाग, पं.ज.ला.ने. सरकारी कॉलेज, फ़रीदाबाद द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’द रिलेशनशिप ऑफ़ सोशिअल सपोर्ट, सेल्‍फ़ एफ़ीकेसी एंड रेसिलिएंस, टुवॉर्ड दि एचिवमेंट मोटीवेशन ऑफ़ इंडिविजुअल्‍स इन देअर फि़ल्‍ड ऑफ़ कॅम्‍पीटिटीव परसुवांस‘’ नामक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 13-14 मार्च, 2013 को मनोविज्ञान विभाग, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, द्वारा आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’पर्सनलिटी प्रोफ़ाइल ऑफ़ स्‍कूल बुलीज़’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 13 अप्रैल, 2013 को मनोविज्ञान विभाग, डॉ. भीम राव अम्‍बेडकर कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’ऐन्टिसीडन्‍ट्स् ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन एमंग कॉलेज स्‍टूडेंट्स’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 25 फरवरी 2014 को राष्‍ट्रीय मनोविज्ञान विज्ञान संघ, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय एवं तीसरा भारतीय मनोविज्ञान विज्ञान काँग्रेस में ‘’एक्‍सप्‍लोरिंग दि ऐन्टिसीडन्‍ट्स ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन एमंग मेल एंड फि़मेल कॉलेज स्‍टूडेंट्स’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 21-22 मार्च 2014 को मनोविज्ञान विभाग, श्री अरबिन्‍दो कॉलेज (सायं.) द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’एडवेंट ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन:ए वॅर्ड ऑफ़ कॉशन’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 12-13 नवम्‍बर 2014 को मनोविज्ञान विभाग, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’एक्‍सप्‍लोरेशन ऑफ़ द पर्सनलिटी एंड सेल्‍फ़-एस्‍टीम ऑफ़ सोशिअल नेटवर्क यूज़र्स एमंग मेल एंड फि़मेल कॉलेज स्टूडेन्‍ट्स्’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 12-13 नवम्‍बर 2014 को मनोविज्ञान विभाग, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘’प्रोसिड्यूरल जस्टिस, इम्‍पैथी, ऑर्गेनाइज़ेशनल ट्रस्‍ट, जेंडर एंड ऐज एज़ दि ऐन्टिसीडन्‍ट्स ऑफ़ फॉरगिवनेस इन ऑर्गेनाइज़ेशन’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • साइकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव्‍ज़ ऑन हेल्थ एंड वेलबीइंग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में "अकादमिक परफ़ॉमेंस, फैमिली एंड लाइफ़ सेटिस्‍फ़ेक्‍शन एमंग कॉलेज स्‍टूडेंट्स’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, 1-2 मार्च, 2016 ।
  • साइकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव्‍ज़ ऑन हेल्थ एंड वेलबीइंग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में "एक्‍सप्‍लोरिंग इंटरनेट एडिक्‍शन, लॉनलिनेस एंड वेलबीइंग एमंग एडोलेसेंट्स’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, 1-2 मार्च, 2016 ।
  • सोशिअल हार्मनी:इशूज़ एंड चैलेंजेज़ पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में "अवेयरनेस ऑफ़ आवर बॉडी एंड सेल्‍फ़ एस्‍टीम केन पैव ए वे टुवॉर्ड्स वेलबीइंग’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया, श्री अरबिन्‍दो कॉलेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय), 18-19 मार्च, 2016 ।
  • सोशिअल हार्मनी:इशूज़ एंड चैलेंजेज़ पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में "लॉनलिनेस एंड पर्सनेलिटी एज़ द प्रिडक्‍टर्स ऑफ़ इंटरनेट एडिक्शन एमंग एडोलेसंट्स्’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया, श्री अरबिन्‍दो कॉलेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय), 18-19 मार्च, 2016 ।
  • 18-19 मार्च, 2016 को यूथ इन कॉन्‍टेम्‍पोररी सोसाइटी:इशूज़ एंड चैलेंजेज़ पर प्रथम राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में "एक्‍सप्‍लोरिंग द को‍ररिलेट्स् ऑफ़ इंटरनेट एडिक्‍शन एमंग स्‍टूडेंट्स् इन दिल्‍ली’’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया, केशव महाविद्यालय (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) ।
वृत्तिक सदस्‍यता :
  • इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ होलिस्टिक साइकोलॉजी (आईएएचपी) में आजीवन सदस्‍यता ।
  • इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ होलिस्टिक साइकोलॉजी साइंस (एनएपीएस) के संस्‍थापक सदस्‍य ।
  • इंटरनेट सोसाइटी (आईएसओसी) इंडिया दिल्‍ली चैप्‍टर के सदस्‍य ।
  • इंडियन साइकोलॉजिस्‍ट्स् के आजीवन सदस्‍य ।
  • ब्रिटिश काउंसिल लाइब्रेरी (नई दिल्‍ली) के सदस्‍य ।
पुरस्‍कार :
  • भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद् , नई दिल्‍ली से डॉक्‍टरल अध्‍येता ।