Image Here
पीआर डिम्‍चुलियु
पदनाम : सहायक निदेशक (व्‍याख्‍याता)
ईमेल आइडी : dimchuiliu at gmail dot com
शैक्षणिक अर्हता :
  • समाजशास्‍त्र में स्‍नातकोत्तर किया है ।
  • समाजशास्‍त्र में पीएच.डी किया है ।
उपलब्धियाँ :
  • 26-07-2016 को नेहू द्वारा पीएच.डी डिग्री प्रदान किया गया ।
  • 2012 में पीएच.डी पाठ्यक्रम वर्क के लिए ग्रेड ‘ए’ से सम्‍मानित किया गया ।
  • समाजशास्‍त्र में कला निष्‍णात (पूर्वोत्‍तर पर्वतीय विश्‍वविद्यालय, शिलाँग) के लिए स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया ।
  • एम.एन.कर्ण युवा समाजशास्‍त्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित ।
  • विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप से सम्‍मानित किया गया ।
  • नेट परीक्षा (2008) उत्‍तीर्ण किया ।
प्रकाशनें :
  • कस्‍टमरी लैण्‍ड यूज़ पैटर्न ऑफ़ द ट्राइबल्‍स इन मणिपुर : ए केस स्‍टडी ऑफ़ द ज़ेलियांरोंग् कॉम्‍युनिटी इन तामेंगलोंग डिस्ट्रिक्‍ट. आईओएसआर जरनल ऑफ़ ह्यूमेनिटीज़ (आईओएसआर-जेएचएसएस),खंड.1. मई-जून 2013.(प्रकाशित).आइएसएसएन-2279-0845 ।
  • रुरल डिवेलॉप्‍मेंट इन नॉर्थईस्‍ट इंडिया : विद स्‍पेशिअल रेफ़रेंस टु एमजीएनआरईजीए इन तामेंगलोंग डिस्ट्रिक्‍ट ऑफ़ मणिपुर । युलुंग, चैथौ चार्ल्‍स एंउ जंगमलुंग, रिचर्ड (संपादित).2015. नॉर्थ ईस्‍ट इंडिया ट्राइबल रिसर्च एसोसिएशन : एन इंसाइडर्स. रिजेंसी प्रकाशन : दिल्‍ली ।
कार्य अनुभव :
  • विमन्‍स कॉलेज शिलाँग की समाजशास्‍त्र विभाग में व्‍याख्‍याता के रूप में काम किया ।
  • रा.शै.अनु. व प्रशि.परि. की शैक्षिक अनुसंधान एवं नीति परिप्रेक्ष्‍य विभाग में जूनियर प्रोजेक्‍ट फ़ेलो के रूप में काम किया ।
  • सीआईईटी, रा.शै.अनु. व प्रशि.परि. (अनुसंधान प्रभाग), नई दिल्‍ली, में में जूनियर प्रोजेक्‍ट फ़ेलो के रूप में काम किया ।
  • कनवर्जिज़, गुड़गांव, नई दिल्‍ली में काम किया ।
  • त्रिनिटी पब्लिक स्‍कूल, तामेंगलोंग में शिक्षिका के रूप में काम किया ।