Image Here
श्री अर्जुन क्षेत्री
पदनाम : सहायक निदेशक (IT)
ईमेल आइडी : arjun dot chetry at gov dot in
शैक्षणिक अर्हता :
  • कंप्‍यूटर अनुप्रयोग निष्‍णात (एम.सी.ए.), सेंट एंथनी कॉलेज शिलाँग, पूर्वोत्‍तर पर्वतीय विश्‍वविद्यालय, 2007 से 2010
  • विज्ञान स्‍नातक(भौतिक विज्ञान), सेंट एंथनी कॉलेज शिलाँग, पूर्वोत्‍तर पर्वतीय विश्‍वविद्यालय, 2006
अनुसंधान से संबंधित कार्य :
  • 12 अक्‍टूबर. 2014 को गोवा में एडवांस्‍ड कम्‍प्‍यूटर साइंस एंड इंफ़ॉर्मेशन टेकनोलॉजी (आईसीएसीएसआईटी) पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में "एएमएसी:रिवॉल्‍युशनरी टेकनोलॉजी एंड सिक्‍युरिटी:आरआईपी? ‘’ शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
  • 31 अक्‍टूबर. 2014 को कंप्‍यूटर विभाग, शिलाँग कॉलेज, शिलाँग में इमर्जिंग ट्रेंड्स इन एडवांस्‍ड नेटवर्किंग एंड क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में संसाधक के रूप में ‘’ साइबर स्‍पेस एंड इट्स् थ्‍यो‍रीज़’’ : शीर्षक शोधपत्र प्रस्‍तुत किया ।
सूचना संरक्षा पर संसाधक के रूप में व्‍यााख्‍या :
  • कॉलेज/विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों के लिए वि.वि.आयो.-अकादमिक स्‍टाफ़ कॉलेज, पूर्वोत्‍तर पर्वतीय विश्‍वद्यिालय, शिलाँग, मेघालय में 13 नवम्‍बर 2014 को विशेष शीतकालीन स्‍कूल कार्यक्रम में विभिन्‍न पेन परीक्षण उपकरण/सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन के साथ साइबर सुरक्षा पर व्‍याख्‍यान दिया ।
  • कॉलेज/विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों के लिए वि.वि.आयो.-अकादमिक स्‍टाफ़ कॉलेज, पूर्वोत्‍तर पर्वतीय विश्‍वद्यिालय, शिलाँग, मेघालय में 26 अगस्‍त 2014 को विशेष ग्रीष्‍मकालीन स्‍कूल कार्यक्रम में विभिन्‍न पेन परीक्षण उपकरण/सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन के साथ साइबर सुरक्षा पर व्‍याख्‍यान दिया ।
  • कॉलेज/विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों के लिए अकादमिक स्‍टाफ़ कॉलेज, नेहू, शिलाँग में वि.वि.आयो. द्वारा प्रायोजित 29वां अभिविन्‍यास कार्यक्रम साइबर सुरक्षा पर व्‍याख्‍यान दिया ।
  • 5 मार्च 2013 को सूप्रौ. से संबंधित खतरों और उसे दूर करने के उपायों पर एथिकल हैकिंग पर एक दिन की कार्यशाला में संसाधक के रूप में सेवाएँ प्रदान करने के लिए आईसीएफएआई विश्‍वविद्यालय, मेघालय से प्रशंसा प्रमाण पत्र ।
  • 16 से 18 जनवरी, 2013 को राप्रौसं., सिल्‍चर में इग्‍नू द्वारा आयोजित केविसं. के शिक्षकों के लिए आईसीटी प्रशिक्षण में साइबर अपराध पर व्‍याख्‍यान देने के लिए विशेष ड्यूटी पर तैनात अधिकारी प्रो. डी.एस.भट्टाचार्जी प्रशंसा पत्र ।
वृत्तिक विश्‍व प्रमाणन :
प्रमाणन का नाम प्रतिशत प्रमाणन संख्‍या व सत्‍यापन लिंक शैक्षणिक पाठ्यचर्या में भागिता
सिस्‍को से सिस्‍को सर्टिफ़ाइड नेटवर्क एसोसिएशन (सीसीएनए) 98.60% प्रमाणन सं. : CSCO12430390 http://www.pearsonvue.com/authenticate 2008 के शैक्षणिक पाठ्यचर्या में भाग लिया
इन्नोबज, नई दिल्‍ली से सर्टिफ़ाइड इंफ़ॉर्मेशन सिक्‍युरिटी एक्‍सपर्ट (सीआईएसई) 100% प्रमाणन संख्‍या : 30054 www.innobuzz.in/examination/verfiy एनआईटी, सिल्‍चर में टेकडिफेन्स द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लिया
एशियन स्‍कूल ऑफ़ साइबर लॉज़ से साइबर प्रोटेक्‍शन प्रोग्राम (सी2पी2) 90% प्रमाण पत्र संलग्‍न एएससीएल से सामग्री प्राप्‍त कर ऑनलाइन अध्‍ययन
एशियन स्‍कूल ऑफ़ साइबर लॉज़ (एएससीएल), पुणे से डेटा प्राइवेसी लॉ (भारत) । 100% प्रमाण पत्र संलग्‍न एएससीएल से सामग्री प्राप्‍त कर ऑनलाइन अध्‍ययन
रेड हैट सर्टिफ़ाइड सिस्‍टम एडमिनिस्‍ट्रेटर (आरएचसीएसए) 88% दिनाँक : अक्‍टूबर 06,2013 प्रमाणन आइडी : 130-172-927 2010 के शैक्षणिक पाठ्यचर्या में भाग लिया
रेड हैट लाइनक्‍स सर्टिफ़ाइड इंजीनियर (आरएचसीई) 78% दिनाँक : अक्‍टूबर 06,2013 प्रमाणपत्र संख्‍या : 130-172-927 2010 के शैक्षणिक पाठ्यचर्या में भाग लिया
प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में प्रतिभागिता :
फरवरी 11-12, 2012 राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, सिल्‍चर, आसाम में सटिाफ़ाइड एथिकल हैकिंग एक्‍सपर्ट (लेवल) के लिए प्रशिक्षण में भाग लिया ।
20 अक्‍टू. 2009 से 20 जन. 2010 सेंट एंथनी कॉलेज शिलाँग, मेघालय भारत में RHEL-5 Essentials, एडमिनिस्‍ट्रेशन, नेटवर्किंग एंड सर्वर कॉन्फि़गुरेशन के लिए प्रशिक्षण में भाग लिया ।
सित. 2008 से सित. 2009 सेंट एंथनी कॉलेज शिलाँग, मेघालय भारत में नेटवर्किंग फ़न्‍डामेन्‍टल्‍स , रूटिंग प्रौटोकोल्‍स, LAN स्विचिंग एंड वायरलेस, एसेसिंग LAN को शामिल करते हुए सीसीएनए शैक्षणिक पाठ्यचर्या में भाग लिया ।
फरवरी 9 से मई 28, 2009 2008 में सिमेन्‍टेक से आईटीआईएल, आईटी ऑरिएन्‍टेशन एंड फ़ाउन्‍डेशन, सिक्‍युरिटी मॉड्यूल, डेटा बैकअप एंड रीस्‍टोर, डिसाज़टर रिकॉवरी, हाई एवेइलेबिलिटी पर बुनियादी पाठ्क्रम ।
मई 1 से जुलाई 30, 2009 सेंट एंथनी कॉलेज, शिलाँग से डेस्‍कटॉप डिजिटल वीडियो एडिटिंग ।
अप्रैल 6-8, 2012 क्रिएटिवटी एंड इनोवेशन टेकनीक्‍ज़ एंड पैटेन्टिंग इन इंडिया एंड एब्रोड पर कार्यशाला में भाग लिया ।
मार्च 29-31, 2012 सोलर एनर्जी एंड इट्ज़ एप्‍लीकेशन्‍ज़ पर कार्यशाला में भाग लिया ।
23 अक्‍टू. 2009 सेंट एंथनी कॉलेज, शिलाँग में BOSS (भारत ऑपरेटिंग सिस्‍टम्‍ज़ सोल्‍युशन्‍ज़) पर एक दिन का कार्यशाला में भाग लिया ।
अक्‍टू. 2009 सेंट एंथनी कॉलेज, शिलाँग में सी-डैक द्वारा आयोजित पीकेआई (पब्लिक की इंफ़्रास्‍ट्रक्‍चर्स) पर एक दिन का कार्यशाला में भाग लिया ।
कार्य अनुभव :
उत्‍तर पूर्व पुलिस अकादमी , उम‍साव, मेघालय (www.nepa.gov.in)
पदनाम कंप्‍यूटर प्रोग्रामर
अवधि 27 अप्रैल 2012 से अब तक
राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, सिल्‍चर, आसाम (www.nits.ac.in)
पदनाम कार्यालय स्‍वचालन सहायक
अवधि 1 फरवरी से 25 अप्रैल 2012
रॉयल थिम्‍फू कॉलेज, थिम्‍फू, भूटान (www.rtc.bt)
पदनाम कंप्‍यूटर विज्ञान विभाग में सह-व्‍याख्‍याता
अवधि 29 अगस्‍त 2011 से 31 दिसम्‍बर 2011
सेंट एड्मण्‍ड्स कॉलेज, शिलाँग मेघालय (www.sec.edu.in)
पदनाम कंप्‍यूटर विज्ञान विभाग में सह-व्‍याख्‍याता
अवधि 1 अप्रैल 2011 से 22 अगस्‍त 2011
राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, शिलाँग, मेघालय
पदनाम सहायक प्रोग्रामर
अवधि 1 अक्‍टूबर 2010 से 22 अप्रैल 2011
एप्‍टैक कंप्‍यूटर एडुकेशन, शिलाँग
पदनाम अंशकालिक कंप्‍यूटर संकाय
अवधि फरवरी 2010 से सितम्‍बर 2010